Business Studies, asked by sanjayveeresh4690, 4 days ago

लक्ष्य निर्धारण के मार्ग में आने वाली चुनोतियाँ बताईये एवं इनका समाधान क्या है?

Answers

Answered by Anonymous
0

 \bold \red{answer}

लक्ष्य निर्धारण की चुनौतियां -

जब हम लक्ष्य निर्धारित करते है तो अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि -

आपके आस पास के अनेक लोग आपको आ कर चार बातें सुनना के जाएंगे और आपको कमजोर बनाने की कोशिश करेंगे।

कई बार लोग आपको यह जताएंगे कि आप अपने जीवन में कभी सफल नहीं बन सकते।

कई बार लोग आपको यह बताएंगे की यह आपके लिए बहुत ही मुश्किल है इसे छोड़ दो और कुछ छोटा मोटा कार्य शुरू कर दो।

कभी-कभी तो ऐसा हो जाता है कि हमारे परिवार वाले भी हम पर भरोसा नहीं करते है, हमें खुद को उनके सामने भी अच्छे से रखना पड़ता है उन्हें समझाना पड़ता है कि हम जो कर रहें हैं वह बेहतर है।

कई बार हमारे घर की कुछ समस्याओं के बावजूद हमें कुछ फैसले लेने पड़ जाते हैं।

जब हम लगातार किसी फील्ड में फेल हो रहें हो, तो भी यह हमारे लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

समाधान -

किसी की बातों को, कोई भी समस्या को, खुद के लक्ष्य से, बड़ा नहीं होने दो।

समाधान के लिए हमे बस एक ही चीज करना है वह है फोकस I अगर हम अपना पूरा समय सिर्फ अपने कामों पर, अपने गोल पर दे, अपना सारा फोकस उसपे लगाएं, तो यह सारी चेजों का जवाब लोगों को खुद मिल जाएगा।

कहते हैं ना, अगर किसी को कुछ जवाब देना है तो इतना बेहतर करो कि कोई आप तक पहुंच ही ना पाए।

हमारी कामयाबी ही हमारे दुश्मनों के लिए मुंह तोड़ जवाब होता है।

यदि हम अपने लक्ष्य तक पहुंच गए, और हमे जो करना है हमारे जीवन में हम उसे कर लिए, अपने सपने तक पहुंचने में साकार हो गए, तो हर किसी को उसका जवाब मिल जाएगा I लोगों को खुद आपकी कब्लियत समझ आ जाएगी।

Similar questions