लकडहारे की पत्नी का लोभ कहानी लेखन
Answers
Answered by
2
Hindi sad story Hindi story the wife of The Woodcutter as Lovi and he think that he do all things
Answered by
5
आपने सुना होगा एक कहानी में कि एक लकडहारा था जंगल में लकड़ी काटने जाता था. एक दिन लकड़ी काटते हुए उसकी कुल्हाड़ी नदी में गिर गयी। लकडहारा रोने लगा अब कैसे जीवन बिताऊंगा? विनती सुनकर जल देवता आये और बोले क्यों रोता है, मैं तेरी कुल्हाड़ी देता हूँ। उन्होंने सोने की कुल्हाड़ी दी, तो वो बोला ये मेरी नहीं, चांदी की दी वो भी नहीं ली, फिर असली वाली दिखाई तो उसने ली, ईमानदारी देखकर जल देवता खुश हुए और उसको तीनो दे दी .
अगले दिन वो लकडहारा अपनी पत्नी को लेकर आया और धीरे से धक्का देकर उसे नदी में गिरा दिया और रोने लगा। जल देवता उसे रोता देख बहार आये बोले आज क्यों रोता है, तो बोला मेरी बीवी गिर गयी है नदी में अब मैं क्या करूंगा? जल देवता अंडा गए और कटरीना कैफ को लेकर आये बोले ते तेरी बीवी है न. लकडहारा बोला हाँ यही मेरी बीवी है। देवता बोले आज तू झूठ बोलता है कल सच्चा था। लड़की देखकर तेरा ईमान डोल गया। लकडहारा बोला ऐसा नहीं आज मैं दिमाग से काम ले रहा हूँ। अगर मैं मना करता ये मेरी बीवी नहीं, तो आप फिर श्रीदेवी को दिखाते, फिर हेमा मालिनी को दिखाते, मैं मना करता फिर मेरी बीवी दिखाते। मेरी ईमानदारी से खुश होकर चारों मुझे दे देते। मैं अकेला चार चार बीवी कैसे संभालता कैसे उनका पेट भरता। आप कटरीना दे दो तो वो खुद कमा कर मुझे खिला देगी सारी चिंता दूर हो जायेगी।
ये है पत्नी का लोभ कहानी लेखन।
अगले दिन वो लकडहारा अपनी पत्नी को लेकर आया और धीरे से धक्का देकर उसे नदी में गिरा दिया और रोने लगा। जल देवता उसे रोता देख बहार आये बोले आज क्यों रोता है, तो बोला मेरी बीवी गिर गयी है नदी में अब मैं क्या करूंगा? जल देवता अंडा गए और कटरीना कैफ को लेकर आये बोले ते तेरी बीवी है न. लकडहारा बोला हाँ यही मेरी बीवी है। देवता बोले आज तू झूठ बोलता है कल सच्चा था। लड़की देखकर तेरा ईमान डोल गया। लकडहारा बोला ऐसा नहीं आज मैं दिमाग से काम ले रहा हूँ। अगर मैं मना करता ये मेरी बीवी नहीं, तो आप फिर श्रीदेवी को दिखाते, फिर हेमा मालिनी को दिखाते, मैं मना करता फिर मेरी बीवी दिखाते। मेरी ईमानदारी से खुश होकर चारों मुझे दे देते। मैं अकेला चार चार बीवी कैसे संभालता कैसे उनका पेट भरता। आप कटरीना दे दो तो वो खुद कमा कर मुझे खिला देगी सारी चिंता दूर हो जायेगी।
ये है पत्नी का लोभ कहानी लेखन।
Similar questions
Art,
7 months ago
English,
1 year ago
Math,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago
Physics,
1 year ago