History, asked by abhishek991154, 9 months ago

लकड़ी की स्थापत्य कला का सर्वोत्तम उदाहरण "मुकुट का नगीना" यह मस्जिद भारत किस राज्य में स्थित है?

1 point



आंध्र प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पंजाब

कश्मीर

Answers

Answered by Cheeku1405
3

Answer:

Kashmir.

Thank you

Follow me

Answered by franktheruler
0

लकड़ी की स्थापत्य कला का सर्वोत्तम उदाहरण "मुकुट का नगीना" यह मस्जिद भारत के कश्मीर में स्थित है

विकल्प (4) सही है

  • श्री नगर में झेलम नदी के किनारे शाह हमदान मस्जिद है। यह मस्जिद कश्मीर की सारी मस्जिदों में मुकुट का नगीना मानी जाती है। इस मस्जिद की स्थापना 1395 में हुई थीं ।
  • कश्मीर में अन्य कई स्थल पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। कश्मीर का गुलमर्ग , एक हिल स्टेशन है। यहां बर्फ से ढकी पहाड़िया देखने लायक है। अल्पाइन पेड़ , झीलें व एक वंडर लैंड है।
  • यह के पर्यटन करने योग्य अन्य स्थल है पटनी टॉप , अमरनाथ, सोनमर्ग तथा दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान ।
  • यदि किसी को कश्मीर घूमने जाना है तो कभी भी जा सकता है परन्तु अक्टूबर से मार्च महीनों में मौसम सुहावना होता है।

#SPJ3

Similar questions