Hindi, asked by Durgesh2006, 11 hours ago

* लखनऊ के नताबों की बनावटी जीवन-शैली का वर्णन करते उनसे संबंधित कोई किस्सा लिखिए ।
With reference to NCERT class 10 Hindi Ch 12 (लखनवी अंदाज़) ​

Attachments:

Answers

Answered by mansishinde1855
0

Explanation:

लखनऊ अपनी विरासत में मिली संस्कृति को आधुनिक जीवनशैली के संग बड़ी सुंदरता के साथ संजोये हुए है। भारत के उत्कृष्टतम शहरों में गिने जाने वाले लखनऊ की संस्कृति में भावनाओं की गर्माहट के साथ उच्च श्रेणी का सौजन्य एवं प्रेम भी है। लखनऊ के समाज में नवाबों के समय से ही पहले आप वाली शैली समायी हुई है।[1][2] हालांकि स्वार्थी आधुनिक शैली की पदचाप सुनायी देती है, किंतु फिर भी शहर की जनसंख्या का एक भाग इस तहजीब को संभाले हुए है। यह तहजीब यहां दो विशाल धर्मों के लोगों को एक समान संस्कृति से बांधती है। ये संस्कृति यहां के नवाबों के समय से चली आ रही है।

Similar questions