Environmental Sciences, asked by mmenariya536, 3 months ago

लखनऊ के समीप बहने वाली कौन सी नदी कागज उद्योग के कारण अत्यधिक विषाक्त हो चुकी है?​

Answers

Answered by pakshalsalecha03
6

Answer:

ganga is answer marks Brian list

Answered by madeducators3
0

लखनऊ के समीप बहने वाली नदी कागज उद्योग के कारण अत्यधिक विषाक्त हो चुकी है

Explanation:

  • गोमती नदी गंगा नदी की एक सहायक नदी है जिसका उद्गम पीलीभीत से 3 किमी दूर चंदरपुर गाँव के समीप माधोटांडा नामक (गोमद) प्राकृतिक झील से हुआ है।
  • गोमती नदी मैदानी क्षेत्रों से अपनी यात्रा पूरी करती हुई गाजीपुर जिले के औणिहार नामक स्थान के पास गंगा में मिल जाती है।
  • इस दौरान यह 730 किमी. की दूरी 15 जनपदों से होकर तय करती है। यह नदी गंगा जल में 15 प्रतिशत जल का योगदान करती है।
  • इसका औसत बहाव शुष्क मौसम में 1500 mld. का है यह वर्षाऋतु में 55000 mld. तक बढ़ जाता है। ग्रीष्मकाल में 500 mld. ही रह जाता है। इस नदी के क्षेत्रीय विस्तार में 25,735 वर्ग किमी. की भूमि आती है।
  • जो उ.प्र. के क्षेत्रफल का 8.7 प्रतिशत है। नदी इस दौर में यहाँ के क्षेत्रीय निवासियों द्वारा तथा अन्य स्रोतों से विभिन्न प्रकार के प्रदूषण युक्त पदार्थों को अपने में समाहित करती चली जाती है।
  • प्रदूषण के विचार से यह नदी प्रदेश में प्रथम स्थान रखती है। प्रदूषण भार की तुलना में सूखे मौसम में इस नदी का बहाव इतना कम होता है कि जब गर्मियों के दिनों में पानी की उपयोगिता अधिक होती है तब यह नदी सर्वाधिक प्रदूषण युक्त और सर्वाधिक का कष्ट कारण होती है।
Similar questions