Hindi, asked by omkarsingh198060, 9 months ago

लखनऊ में रहने वाले आपके मित्र की बहन के विवाह का निमंत्रण आपकी मिला है। आप अपने मित्र को एक शुभकामना सदेश लिखिए in hindi I will mark as brainlist

Answers

Answered by tanushsingh
7

Answer:

Explanation:

105, बाटा नगर

विजयवाड़ा

दिल्ली

5 मार्च 2017

प्रिय मित्र धनंजय,

सप्रेम नमस्कार,

हम सब यहाँ कुशलपूर्वक हैं, आशा करता हूँ कि वहाँ भी सब कुशलपूर्वक होंगे। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मेरी बहन सीमा का विवाह 20 मार्च 2017 को होना निश्चित हुआ है, इस पत्र के साथ ही निमंत्रण पत्र भी भेज रहा हूँ।अगर आप यहाँ आओगे ल तो मुझे अत्यन्त खुशी का अनुभव होगा । यदि इस मांगलिक अवसर पर तुम अपने माता-पिता के साथ पधार कर उत्सव की शोभा बढ़ाओगे, तो हम सब को बहुत खुशी होगी।

यदि आप आने की सूचना दे दोगे तो मैं तुम्हें लेने स्टेशन आ जाऊँगा।

सधन्यवाद।

दर्शनाभिलाषी

श्याम

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/9906701#readmore

Similar questions