लखनवी अंदाज' का लेखक ने सेकेंड क्लास का टिकट क्यों खरीदा?
Answers
Answered by
330
लेखक ने यह सोचकर सेकंड क्लास का टिकट लिया की उसमे भीड़ कम होती है, वे आराम से खिड़की से प्राकृतिक दृश्य देखते हुए किसी नए कहानी के बारे में सोच सकेंगे।
Hope this may help you...
Asking questions is a sign of intelligency.
Hope this may help you...
Asking questions is a sign of intelligency.
Answered by
159
लेखक ने सेकंड क्लास का टिकट इसलिए खरीदा क्योंकि लेखक आरामदायक और सुकून से यात्रा करना चाहता था। उसे यात्रा के दौरान एकांत चाहिए था। सेकंड क्लास का किराया अधिक होने के कारण वहां पर भीड़ कम होती थी। केवल प्रबुद्ध और अमीर वर्ग के लोग ही उस दर्जे में यात्रा करते थे। इसलिये लेखक ने सोचा कि वह आराम से खिड़की के पास बैठकर प्राकृतिक दृश्यों को देखते हुए यात्रा सम्पन्न करेगा। इस कारण लेखक ने सेकंड क्लास का टिकट खरीदा।
यह प्रश्न ‘यशपाल’ द्वारा लिखित “लखनवी अंदाज” पाठ से संबंधित है, यह एक यात्रा संस्मरण है, जो कि रोचक शैली में लिखा गया है।
Similar questions