Hindi, asked by sonkarbhoomi, 5 months ago

लखनवी अंदाज" किस प्रकार की रचना है ​

Answers

Answered by ItzAbhi47
5

Answer:

Hyy

Explanation:

लखनवी अंदाज़ कहानी में लेखक यशपाल जी ने व्यंगात्मक दृष्टि से नयी कहानी पर व्यंग किया है। ... इस प्रकार केवल प्रदर्शन कर आडम्बर द्वारा नयी कहानी के लेखक बिना विचार ,उद्देश्य ,पात्र और घटना मात्र अपनी इच्छा द्वारा कहानी लिख रहे हैं। अतः लेखक ने ऐसे वर्ग पर व्यंग साधा है।

Answered by bhatiamona
1

‘लखनवी अंदाज’ पाठ कहानी विधा की रचना है।

व्याख्या :

‘लखनवी अंदाज’ पाठ यशपाल द्वारा रचित एक व्यंगात्मक कहानी है, जो लेखक की एक यात्रा के दौरान घटी घटना पर आधारित थी। लेखक को किसी काम से बाहर जाना था।भीड़ से बचने हेतु लेखक ने ट्रेन के सेकंड क्लास के डिब्बे यात्रा करने का सोचा। लेखक जब डिब्बे में चढ़ा तो वहां पर पहले से ही नवाब साहब विराजमान थे। उनके अंदाज नवाबी नखरो और दिखावटी अंदाज पर लेखक ने कहानी ये कहानी लिखी है। यह कहानी नवाबी ठसक और दिखावटी अंदाज पर आधारित कहानी है।

Similar questions