लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर बताइए कि लेखक ने खीरा खाने से मना क्यों किया?
for class X
Answers
लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर बताइए कि लेखक ने खीरा खाने से मना क्यों किया?
लखनवी अंदाज पाठ के आधार पर लेखक ने खीरा खाने से मना इसलिए किया क्योंकि एक बार नवाब साहब उनसे खीरा खाने के लिए आग्रह कर चुके थे , तब लेखक ने उन्हें मना कर दिया था| परंतु जब खीरों पर नमक , मिर्च छिड़ककर लेखक से खाने के लिए आग्रह किया तो लेखक का मन तो बहुत था खाने का पर लेखक ने मना कर दिया क्योंकि , वह पहले मना कर चुके थे उन्हें अपना आत्मसम्मान बचाना था| इसी कारण से उन्होंने मना कर दिया|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2313810
Class 10 Hindi lakhnavi Andaaz path ka kya Sandesh hai
Explanation:
लेखक ने खीरा खाने से मना इसलिए कर दिया है क्योंकि जिस तरह नवाब साहब ने उनसे खीरा खाने के लिए पुछा था उससे साफ-साफ पता लगता है कि नवाब साहब बिल्कुल भी इछुक नहीं थे उन्हें खीरा देने में तो लेखक उनका यही व्यवहार देखकर खीरा खाने से मना कर दिया होगा।