Hindi, asked by vyasp9359, 2 months ago

लखनवी अंदाज पाठ में किस पर क्या व्यंग्य किया गया है​

Answers

Answered by bhatiamona
18

लखनवी अंदाज पाठ में किस पर क्या व्यंग्य किया गया है​ :

'लखनवी अंदाज़' पाठ में नवाब साहब के माध्यम से लेखक ने समाज के उस वर्ग पर व्यंग किया है , जो दूसरों के सामने दिखावा करते है |

व्याख्या :

लखनवी अंदाज़ पाठ में दिखावापन की मानसिकता दिखाई हुई है |

पाठ में  नवाब साहब का शोक के लिए खीरा खरीदते है और फिर लेखक के मना करने पर खीरे को खिड़की से बाहर फेंकने को हम दिखावे की प्रवर्ती कहेंगे| नबाब साहब  और उनके द्वारा खीरे काट कर खिड़की से फेंकने को आधार बनाकर अपने विचार व्यक्त किया है| नबाब साहब खीरे को सूंघ कर संतुष्ट होने का दिखावा करते है |

Similar questions