ललद्यद
की रचनाओं से क्या पता चलता है?माझी किसे कहा गया है?
Answers
ललद्यद की रचनाओं से पता चलता है कि ईश्वर की भक्ति ही सर्वोपरि है और व्यर्थ के कर्मकांडों तथा धार्मिक प्रपंचों में ना पढ़कर सच्चे मन से ईश्वर की आराधना करनी चाहिए। निर्विकार, निष्कपट और सच्ची ईश्वर भक्ति करने से ही परमात्मा की प्राप्ति होती है।
योग-विद्या, जप-तप, पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक कर्मकांड मन को भटकाने वाले हैं। अपने अंदर के आत्मज्ञान को जगा कर ही ईश्वर की प्राप्ति की जा सकती है।
‘माझी’ से तात्पर्य ईश्वर यानि परमात्मा से है, जो जीवात्मा को संसार रूपी भवसागर को पार लगाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
ललघद काव्य-शैली को _______ कहा जाता है।
https://brainly.in/question/25978334
..........................................................................................................................................
सम खाने का क्या आशय है?
https://brainly.in/question/17490061
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○