(
ललद्यद ने मूल्यवान बताया है
Answers
ललद्यद ने मूल्यवान बताया है -
(अ) समय
(ब) परिश्रम
(स) प्रेम
(द) भक्ति
उत्तर...
सही विकल्प है...
➲ समय को
✎... ललद्यद ने समय को मूल्यवान बताया है।
कवियत्री ललद्यद कहती हैं, कि समय निकला जा रहा है और प्रभु मिलन के लिए किए गए सारे प्रयास व्यर्थ हो रहे हैं, अब ऐसा लग रहा है कि समय खत्म होने वाला है और मृत्यु निकट आ चुकी है। अब शायद प्रभु से मिलन हो पायगा। ललद्यद कहती हैं कि यदि वह समय का महत्व पहले पहचान लेती और समय व्यर्थ न गवांती तो शायद ईश्वर को पाने की राह आसान हो जाती।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
कवयित्री ललद्यद द्वारा रचित 'वाख' का प्रतिपाद्य अपने शब्दों में लिखिए
https://brainly.in/question/15642776
(क) आई सीधी राह से, गई न सीधी राह।
सुषुम-सेतु पर खड़ी थी, बीत गया दिन आह!
जेब टटोली,कौड़ी न पाई।
माँझी को दूँ क्या उतराई?
https://brainly.in/question/20767684
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○