फ़िलमकार ने फ़कस नाटक के आिार पर पिली बोलती फ़िलम का ननमायर् फ़कया
Answers
¿ फिल्मकार ने किसी नाटक के आधार पर पहली बोलती फिल्म ‘आलमआरा’ का निर्माण किया है ?
✎... फिल्मकार ने पारसी रंगमंच के एक पारसी नाटक के आधार पर भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ का निर्माण किया था।
देश की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ का निर्माण फिल्मकार ‘अर्देशिर एम. ईरानी’ ने किया था। अर्देशिर एम. ईरानी ने 1929 में हॉलीवुड की एक बोलती फिल्म ‘शो बोट’ देखी और उस फिल्म को देखकर उनके मन में भी भारत के लिए पहली बोलती फिल्म बनाने का विचार जन्मा।उन्होंने पारसी रंगमंच के एक लोकप्रिय नाटक को आधार बनाकर अपनी फिल्म की पटकथा बनाई और इस नाटक के कई गाने ज्यों के त्यों फिल्म में ले लिए क्योंकि उस समय गीत-संगीत की इतनी सुविधा नही थी।
इस तरह भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ का निर्माण हुआ। भारत की यह पहली बोलती फिल्म आलम आरा 14 मार्च 1931 को मुंबई के मैजेस्टिक सिनेमा थिएटर में प्रदर्शित हुई थी और उस समय यह फिल्म बेहद लोकप्रिय हुई और लगभग 8 सप्ताह का हाउसफुल चली।
इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में मास्टर विट्ठल, जुबैदा, सोहराब मोदी, पृथ्वीराज कपूर, याकूब और जगदीश सेठी थे। इसी फिल्म से भारत में बोलती फिल्मों का दौर शुरू हो गया। उससे पहले भारत में सिर्फ मूक फिल्में बनती थीं। भारत की पहली मूक फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ का निर्माण दादा साहब फाल्के ने 1913 में किया था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○