Loans from Cooperatives in Hindi
Answers
Answer:
hey everyone
good morning
have a good day ahead
Explanation:
जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान फसली ऋणऑन लाइन पंजीयन व वितरण योजना में प्रथम चरण में जिले के 75 हजार किसान लाभान्वित होंगे। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही इस प्रक्रिया से पारदर्शिता आएगी। गड़बडिय़ां भी रुकेंगी।
केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक भंवरसिंह बाजिया ने बताया कि प्रथम चरण में नियमित ऋणी कृषकों का पंजीयन होगा। वहीं द्वितीय चरण में नए व अवधिपार ऋणी सदस्यों का पंजीयन होगा। जिसमें जिले के करीब 15 हजार किसान लाभान्वित होंगे। पंजीयन के लिए आवेदन पत्र बैंक की शाखा से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा अपने आधार कार्ड की प्रति उपलब्ध करवाकर सहकारी बैंक बचत खाता नम्बर संबंधित शाखा से प्राप्त किया जा सकता है।
358 इमित्रों को बनाया बैंक का बीसी
किसानों की सुविधा के लिए बैंक की ओर से 358 इ-मित्रों को बैंक का बीसी बनाया गया है। वर्तमान में समिति व्यवस्थापकों द्वारा उक्त योजना के क्रियान्वयन में असहयोग किया जा रहा है।
वह सब कुछ जो किसान जानना चाहते हैं
-किसान अपना पंजीयन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं निर्धारित प्रारूप में सूचना बैंक के बीसी इ-मित्र पर उपलब्ध करवाकर अपना पंजीयन करवा सकते है।
-पंजीयन के लिए 25 रुपए शुल्क राशि निर्धारित की गई है, जिसका भुगतान संबंधित किसान द्वारा समिति/बीसी इ-मित्र को किया जाएगा। उक्त योजना में पंजीयन में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर संबंधित शाखा प्रबन्धक अथवा बैक के तकनीकी नोडल अधिकारी से मोबाइल नम्बर 9672996 109 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
किसान ऐसे करवाएं पंजीयन
-ग्राम सेवा सहकारी समिति से निशुल्क आवेदन प्रा
करें
- किसी भी समिति या इमित्र केंद्र पर जाकर पंजीयन कराएं
- पंजीयन की सूचना मोबाइल पर मैसेज से दी जाएगी। साथ में रसीद भी दी जाएगी। जिस पर यूनिक आवेदन पत्र क्रमांक होगा
पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज
-आधार नम्बर
- सहकारी बैंक का खाता संख्या एवं आइएसएससी नम्बर
- राजस्व रेकॉर्ड में दर्ज भूमि का विवरण
- रबी एवं खरीफ में बोई गई फसल का विवरण
- समिति, अन्य बैंक एवं संस्थाओं से लिए ऋण की सूचना
Hope it helps you plz
plz mark me as a brainliest