Hindi, asked by sangeetaverma1432, 17 days ago

lobhi kisan full story​

Answers

Answered by IIGoLDGrAcEII
1

एक राज्य का राजकुमार देश-विदेश की सैर पर निकला. चलते-चलते वह एक जंगल में पहुँच गया. तभी उसके रास्ते में एक गीदड़ आ गया. राजकुमार ने उस गीदड़ से कहा – ‘ऐ गीदड़! मेरे रास्ते से हट’.

वह गीदड़ बहुत ही ढीठ था. वह वहीं खड़ा रहा, राजकुमार को बहुत गुस्सा आया. लेकिन उसने उस गीदड़ से झगड़ा करना उचित नहीं समझा और उसके बगल से निकलते हुये आगे बढ़ गया.

शाम होते –होते वह एक शहर में पहुँच गया और वहां एक किसान के घर के पास खड़ा हो गया और किसान से उसके यहाँ रात भर रुकने की विनती की. किसान मान गया. राजकुमार ने किसान के घर के बाहर एक खूंटे से अपने घोडा को बाँध दिया.

सुबह-सुबह राजकुमार जब उठा तो उसने देखा कि वह किसान कई लोगों को बुला रखा है और उनसे कह रहा है कि ‘देखो, रात उसके कहते ने एक घोड़े को जन्म दिया है.’

जब राजकुमार ने यह सुना तो वह किसान के पास जाकर बोला – ‘अरे नहीं, यह घोडा तो मेरा है. मैं ही तो रात में इसे लेकर आया था.’

Answered by Mks2010
0

Answer:

पुढील वाक्य वाच व अधोरेखित शब्दाचा समानार्थी शब्द लिही व शब्दासह वाक्यात करून वाक्य परत लिही . ( नीलमला तिच्या मैत्रिणीला मदत करता न आल्याचा खेद वाटला) .

Similar questions