Lockdown aur mera anubhav par kahani
Answers
Answered by
3
Answer:
बीता हुआ कल, आज और आने वाला कल यानी तीन पीढि़यों के लिए लॉकडाउन जीवनकाल में आने वाला पहला अनुभव है। इसमें हर किसी के अनुभव, सीख, यादें और बातें अलग-अलग होंगी, जो आने वाली पीढि़यों के लिए कहानियां बनेंगी। विशेष तौर पर छोटे बच्चों का यह अनुभव सबसे अधिक समय तक उनके साथ रहेगा। स्कूल लॉकडाउन के इन अनुभवों को बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों से लिखित में साझा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ताकि इन्हें किताब का रूप देकर अपनी लाइब्रेरी में रख सकें और भावी पीढ़ी कोरोना काल के बारे में पढ़ सके।
Similar questions