Hindi, asked by parthsehgal57230, 9 months ago

Lockdown के अंतर्गत ऑनलाइन कक्षा का अनुभव पर मित्र को पत्र लिखिए

Answers

Answered by ANGRY74
7

घर का पता

दिनांक

प्रिय मित्र सोहम,

21 दिनों के लॉकडाउन का बच्‍चों की पढ़ाई पर भी खासा असर पड़ा है. ऐसे में वर्चुअल क्‍लासेज और ऑनलाइन पढ़ाई ने बड़ा सहारा दिया है. सत्र काफी पिछड़ जाने की आशंका से परेशान स्‍कूलों के प्रबन्‍धन के लिये ऑनलाइन शिक्षण संकटमोचक साबित हो रहा है.

लखनऊ के प्रमुख स्‍कूल ग्रुप में शुमार सिटी मोन्‍टेसरी स्‍कूल (सीएमएस) की अध्‍यक्ष प्रोफेसर गीता गांधी किंगडन ने सोमवार को बताया '' लॉकडाउन में भी ग्रुप के सभी स्‍कूलों की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आ रही है. वर्चुअल क्‍लासेज की परिकल्‍पना ऑनलाइन माध्‍यमों से साकार हो सकी है.'' उन्‍होंने बताया ''कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्कूलों में शिक्षण कार्य ठप हो गया है, ऐसे में सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ई-लर्निंग का रास्ता अपनाया है, जिसके माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.''

तुम्हारा प्रिय मित्र राज़

Answered by singhbheemsen30
2

Answer:

दिनाक .........

प्रिय मित्र

विषय ... ऑनलाइन क्लास हेतु

प्रिय मित्र कोरोना वियारस के बढते मरीज को देखकर लगता है कि पूरे देश में लॉकडाउन नहीं हटेगी और सारे चाइल्ड के पढ़ाई मुसीबत में पड़ गई है इसलिए हमारे प्रिंसिपल सर के अनुसार लोकडाउन के समय ऑनलाइन क्लास करना पड़ रहा है और तुम भी सर से कह कर अपना पढ़ाई स्टार्ट करवा लो

तुम्हारा प्रिय मित्र ...,xyz

Similar questions