Lockdown ke antargat online kaksha ke sajha karte hue Apne Mitra ko Patra
Answers
Answered by
5
HERE IS YOUR ANSWER ❤️
लॉकडाउन का महत्व बताते हुए मित्र को निम्नलिखित प्रकार से पत्र लिखें:-
सेक्टर -39,
राजेन्द्र नगर,
पटना
24 अप्रैल, 2020
प्रिय सुधीर,
मुझे आशा है कि तुम वहां कुशल होगे। मैं यह पत्र तुम्हे लॉकडाउन का महत्व बताने हेतु लिख रहा हूं।
मित्र कोरोना का संकट काफी भयावह है। इसने लाखो लोगो की जान ले ली है। इस बीमारी से लड़ने का एकमात्र उपाय है लॉकडाउन। अगर हम लोगों के संपर्क को रोक पाएंगे तभी मामले में कमी आएगी। संक्रमण को रोकने हेतु सभी को घर में ही रहना चाहिए। सभी को सही से लॉकडाउन का पालन करना चाहिए क्योंकि यह इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी है।
उम्मीद है तुम मेरी बातों को समझोगे तथा लॉकडाउन के नियम का अच्छी तरह पालन करोगे और दूसरे को भी जागरूक करोगे।
तुम्हारा मित्र,
अमन
_________❤️_______
→FOLLOW ME
→MAKE MY ANSWER BRAINLIST
→GIVE THANKS TO MY ANSWER
→BE HAPPY ALWAYS
_________❤️_______
Similar questions