Hindi, asked by Anonymous, 11 months ago

Lockdown ke dauran apne Dinchrya ka varnan karte hue Apne Mitra ko Patra likhiye

Answers

Answered by samuelWilson
65

इँदौर, मध्य प्रदेश

दिनांक =30 मई 2020

प्रिय मित्र,

मैं यहां कुशल रहते हुए तुम्हारी कुशलता की मंगलकामना करती हूँ। आज मेरे अचानक से पत्र लिखने का कारण यह है कि मैं तुम्हें लॉकडाउन में अपने दिनचर्या के बारे में बताना चाहती हूँ। मैं रोज़ सुबह 5:00 बजे उठती हूँ। फिर मैं अपने बाल्कनी या छत पर जा कर दो घंटे योग करती हूँ। फिर मैं दातुन से निपटकर नहा लेती हूँ। नहाने के बाद भोजन करती हूँ।

फिर मै आराम करने के बाद पढ़ती हूँ। फिर खेलती हूँ। फिर कुछ देर पढ़ने के बाद भोजन कर सो जाती हूँ।

तुम्हारी सखी

सिम्मी

This was written by my mouth-speaken sister

Similar questions