Hindi, asked by ananyakampani, 10 months ago

lockdown ke karan jeevan shali mein aae badlav

Answers

Answered by ACCIDENTALEXPERT
1

Answer:

लॉकडाउन के कारण आज जब सारे बाजार, मॉल, आनलाइन खरीददारी बंद है, घर में सामान का आना-जाना बंद है, अपना काम खुद करना पड़ रहा है, मजबूरी में ही सही, हमने अपनी आवश्यकता को सीमित किया है। वह बाजार जो उपभोक्ताओं के कारण अपनी भव्यता पर इतराता था, उसकी इतराहट अभी कम हुई है। कोरोना समय ने हमें मौका दिया है कि हम अपनी न्यूनतम आवश्यकताओं के साथ कैसे जीयें। अपनी जीवन पद्धति में बदलाव लाएं। हर घर, हर परिवार में यह बदलाव अब देखने को मिल रहा है। कभी फाइव स्टार सैलून में बाल कटवाने वाले लोग आज घर में ही एक दूसरे का बाल काट रहे हैं। जुबिली पार्क का लजीज डोसा या साकची का गरमागरम गोलगप्पा अब घर में ही बन रहा है। हेल्दी केक से लेकर मोमो तक लोग घरों में बनाकर परिवार के साथ बैठकर खा रहे हैं।

Explanation:

plzz  mark as brainliest

Similar questions