Hindi, asked by me22hacker, 10 months ago

lockdown ke Niyam Todne Wale admi aur police ke bich 4-4 vakyon me samvad likhiye​

Answers

Answered by kartikey551
0

Answer:

पटना। पब्लिक के साथ संवाद बंद होने से पुलिस का सूचना तंत्र कमजोर पड़ गया था। स्थिति यह हो गई कि उस क्षेत्र के पुलिसकर्मियों की बात तो दूर थानेदार को भी लोग नहीं पहचा पा रहे थे, लेकिन लॉकडाउन में पब्लिक-पुलिस के बीच बढ़ी दूरियां अब घटती नजर आ रही है। लोग पुलिस के साथ मदद के लिए आगे आ रहे है और पुलिस भी उनका विश्वास जीतने के लिए दोस्ताना व्यवहार कर रही है।

एक पुलिस अधिकारी की मानें तो पब्लिक से बेहतर संबंध के बिना कोई थानेदार बेहतर ढंग से काम नहीं कर सकता है। इसके लिए सबसे जरूरी पब्लिक-पुलिस संवाद होता है। इससे पुलिस को उनके क्षेत्र की हर गतिविधियों की सूचना मिलती है और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास भी बना रहता है। लेकिन, करीब दो साल से त्योहार छोड़कर थानों पर पब्लिक-पुलिस संवाद देखने को भी नहीं मिलता। थानेदार तभी क्षेत्र में निकलते हैं जब कोई घटना हुई हो या फिर वांछित की तलाश हो।

Similar questions