Hindi, asked by mahima6129, 10 months ago

lockdown Ko lekar do mitro ke bich hue vartalap par ek samvad taiyar kare (in hindi)..........plzz can anyone help me by giving the correct answer of this question...if u will give correct answer then I will definitely mark it as brainlist...​

Answers

Answered by nksinha36
2

मोहन- कैसे हो, रोहन?

रोहन -मैं अच्छा हूँ तुम बताओ कैसे हो?

मोहन -हाँ ठीक ठाक ही है।

रोहन -लव डाउन कैसा गुजर रहा है?

मोहन- हाँ ठीक ठाक हि गुजर रहा है। तुम बताओ तुम्हारा कैसा गुजर रहा है?

रोहन -और, क्या बताऊँ लॉक डाउन के कारण स्कूल, भी, बंद, हो, गए, हैं, जिससे पढ़ाई का बहुत ज्यादा नुकसान, हो, रहा, है।

मोहन -सही कह रहे हो। लोगों का काम पे जाना भी, बंद, हो, गया, है। ऑनलाइन क्लासेज भी चल रही है जिससे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा।

रोहन- सही कह रहे हो दोस्त अब पता नहीं कभी ये लोग डाउन खुलेगा।

मोहन- जब ये कोई ना वाइरस की परेशानी चली जायेगी तब हमारा हमसे स्कूल जा सकेंगे। बिना किसी चिंता के।

रोहन - सही कह रहे, हो तुम?

और बताओ। लोग डाउन में तुम्हारा समय कैसे बीत रहा है।

मोहन - बहन भाई के साथ, खेल के, थोड़ा टीवी देखे। ऐसे ही समय बीत रहा है।

रोहन- हां और करने, के, लिए, भी, है ही क्या?

मोहन -अच्छा ठीक है मम्मी बुला रही। है तो मैं फोन रखता हूँ।

रोहन- हां ठीक है, फिर बाद, में बात करते हैं।

hope it help you

Similar questions