Hindi, asked by mahima6129, 10 months ago

Lockdown ko lekar do mitro ke bich hue vartalap par ek samvad taiyar kare​

Answers

Answered by nksinha36
3

मोहन- कैसे हो, रोहन?

रोहन -मैं अच्छा हूँ तुम बताओ कैसे हो?

मोहन -हाँ ठीक ठाक ही है।

रोहन -लव डाउन कैसा गुजर रहा है?

मोहन- हाँ ठीक ठाक हि गुजर रहा है। तुम बताओ तुम्हारा कैसा गुजर रहा है?

रोहन -और, क्या बताऊँ लॉक डाउन के कारण स्कूल, भी, बंद, हो, गए, हैं, जिससे पढ़ाई का बहुत ज्यादा नुकसान, हो, रहा, है।

मोहन -सही कह रहे हो। लोगों का काम पे जाना भी, बंद, हो, गया, है। ऑनलाइन क्लासेज भी चल रही है जिससे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा।

रोहन- सही कह रहे हो दोस्त अब पता नहीं कभी ये लोग डाउन खुलेगा।

मोहन- जब ये कोई ना वाइरस की परेशानी चली जायेगी तब हमारा हमसे स्कूल जा सकेंगे। बिना किसी चिंता के।

रोहन - सही कह रहे, हो तुम?

और बताओ। लोग डाउन में तुम्हारा समय कैसे बीत रहा है।

मोहन - बहन भाई के साथ, खेल के, थोड़ा टीवी देखे। ऐसे ही समय बीत रहा है।

रोहन- हां और करने, के, लिए, भी, है ही क्या?

मोहन -अच्छा ठीक है मम्मी बुला रही। है तो मैं फोन रखता हूँ।

रोहन- हां ठीक है, फिर बाद, में बात करते हैं।

hope it help you...

Similar questions