lockdown m samay ka sadupyog
लाकडाउन मे समय का सदुपयोग
essay in hindi
Answers
Explanation:
Jagran Logodanik jagranकोरोना
बड़ी खबरें
राज्य चुनें
ताजा
राष्ट्रीय
स्पेशल
जागरण प्ले
दुनिया
शिक्षा
Vishwash News
मनोरंजन
जॉब्स
टेक ज्ञान
लाइफस्टाइल
बिजनेस
पॉलिटिक्स
क्रिकेट
फोटो गैलरी
ऑटो
आम मुद्दे
कैरियर
जोक्स
Book Ad
लॉकडाउन को अवसर मान समय का सदुपयोग कर रहे युवा
newimg/09052021/09_05_2021-08cdr_10_08052021_238_21629032_185940.jpg
लॉकडाउन को अवसर मान समय का सदुपयोगकोरोना वायरस की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए सरकार द्वारा 10 मई तक लॉकडाउन लगाया हुआ है। वहीं कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 31 मई तक सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान भी बंद हैं।
लॉकडाउन के कारण अनावश्यक रूप से बाहर घूमने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे में लोग घरों में ही कैद हो गए हैं तथा उनकी दिनचर्या में भी पूरी तरह बदलाव आ गया है। रोजमर्रा के काम निपटाने के बाद भी लोगों के पास समय बच जाता है। जिसके चलते काफी संख्या में लोग अलग-अलग तरीकों से समय का सदुपयोग कर रहे हैं। कुछ युवा ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तो बड़े-बुजुर्ग योग, प्राणायाम कर खुद को स्वस्थ रखने में जुटे हुए हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कोविड-19 जैसी आपदा के दौरान भी अवसर ढूंढ कर नए-नए हुनर सीख रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ युवा वाद्य यंत्र बजाना, नए-नए पकवान बनाना, पेंटिग बनाना सीखने के साथ-साथ महापुरुषों की जीवनी पढ़ना, इंटरनेट का प्रयोग कर विभिन्न प्रकार के कोर्स कर रहे हैं।