Lockdown me ek nagrik ka farz?
Answers
लॉकडाउन में एक नागरिक का फर्ज़ :
लॉकडाउन छोटे से बड़े तक हर एक नागरिक का फर्ज था कि वह अपने सुरक्षा की जिम्मेदारी लें | सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना हर एक नागरिक की जिम्मेदारी थी | कोरोना एक ऐसी महामारी है जो लगातार फ़ैल रही थी | ऐसे हम सभी का नागरिकों का फर्ज था कि हम सब अपने घरों में रहे और सामाजिक दूरी का पालन करें |
पुलिसकर्मी , स्वास्थ्यकर्मियों , सफाईकर्मी का सहयोग देकर हम सबको अपना फर्ज निभाना एक जिम्मेदारी थी | इस महामारी को खत्म करने के लिए देश के सभी नागरिकों का सहयोग बहुत था और अभी जरूरी है | सरकार ने लॉकडाउन हम सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगाया है , इसलिए हम सब का फर्ज बनता है कि हम अपने सहयोग दें पर नियमों का पल करें |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16454089
Corona Virus ki vajah Se lockdown Kitna Jaruri is Vishay per samvad lekhan likhiye