Hindi, asked by oknishantsharma3986, 9 months ago

Lockdown me mene apne janamdin Kese banaya essay in Hindi

Answers

Answered by pranavkumar1770
0

Answer:

Please mark as brainliest

Explanation:

कुछ दिन साल में एक ही बार आते हैं। ऐसे कुछ खास दिनों का खासतौर पर बच्चों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे ही खास दिनों में से एक होता है उनका जन्मदिन। दुनियाभर में लॉकडाउन चल रहा है। अब बच्चों को तो निराश कर नहीं सकते। ऐसे में कैसे लॉकडाउन के दौरान बच्चे के जन्मदिन को खास बनाया जाए। आइए जानते हैं इसके लिए कुछ आसान और मजेदार टिप्स। 

 

1- केक के बिना बर्थडे कैसा! अगर आपके घर के आसपास बेकरी नहीं खुली है तो घर में ही केक बनाएं। इंटरनेट पर आसानी से बनने वाले केक की ढेरों रेसिपी हैं। केक बनाने के लिए घर में माइक्रोवेव या ओवन होना जरूरी नहीं। आप कुकर में भी केक बना सकती हैं।

2-बर्थडे के लिए कोई थीम तय करें। घर में उपलब्ध दुपट्टा, साड़ी, पुराने स्कार्फ आदि से घर की सजावट करें।

3-मेन्यू अपनी ममर्जी और सुविधा के मुताबिक नहीं, बच्चे की पसंद के हिसाब से तय करें। 

4-बच्चे के लिए अभी उपहार खरीदना संभव नहीं, पर आप एक डायरी में बच्चे को उन चीजों की लिस्ट बनाने के लिए कह सकते हैं, जो उसे बर्थडे गिफ्ट के रूप में चाहिए। स्थिति सामान्य होने के बाद उसे वो चीजें अच्छे से पैक करवाकर देना ना भूलें।

 

5-अब बारी आती है, केक कटिंग की। तो वीडियो कॉल की मदद से बच्चे के सारे दोस्तों को कनेक्ट कीजिए और बच्चे का बर्थडे पिछले सालों की तरह ही सेलिब्रेट कीजिए। पूरे परिवार के साथ बच्चे के लिएयह अनोखा बर्थडे होगा।

Answered by navneet46342
0

plz follow me....

....

Similar questions