lockdown mein aap ghar par rahkar apne parivar ke sath samay vyatit krte hai apko kaisa lg raha hai? 100-150 shabd m likhiye
Answers
Answer:
Explanation:
मुंबई के अधिकतर परिवारों के लिए कोरोना की वजह से हुआ लॉकडाउन मौका लेकर आया है जहां पूरा परिवार एक साथ समय बिता रहा है. वैसे लॉकडाउन ने बहुत सी महिलाओं का काम बढ़ा भी दिया है, होम ऑफिस के काम के साथ घर की जिम्मेदारी भी.
भारत में लागू राष्ट्रीय लॉकडाउन मुंबई के अधिकतर मध्यवर्गीय व्यस्त परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहा है. सोशल डिस्टेंस या सामाजिक दूरी के जरिए कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू हुआ लॉकडाउन पारिवारिक सदस्यों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करने का जरिया साबित हो रहा है. कई परिवारों की घर के भीतर सुकून का पल बिताने की बरसों पुरानी तमन्ना पूरी हो रही है. इनवेस्टमेंट कंसलटेंट रितेश कुमार पिछले कई दिनों से घर पर ही हैं. आम दिनों में बहुत कम समय परिवार को दे पाने वाले रितेश अब घर से काम करते है और अपने 8 वर्षीय बेटे के साथ लंबा वक्त गुजारते हैं. बेटे और पत्नी के साथ पूजा से लेकर लंच और डिनर कर पाना उनको आत्मिक संतोष प्रदान कर रहा है.
मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े सुभाष छेड़ा अक्सर अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए मुंबई से बाहर किसी शांत जगह की तलाश मे रहते हैं. इस बार लॉकडाउन की वजह से उन्हें यह मौका मुंबई के माटुंगा जैसे व्यस्त और शोरगुल वाले इलाके में ही मिल गया है, वह भी अपने ही घर पर. घर से काम और परिवार का साथ होने के कारण कोरोना पर कम ही ध्यान जा रहा है. नौकरानी के न आने से घर के कामकाज को पूरा परिवार मिलकर निबटाता है. सुभाष छेड़ा कहते हैं कि पेंटिंग से लेकर पुस्तक पढ़ने के लिए भी समय मिल रहा है. मोबाइल और इंटरनेट के चलते छेड़ा परिवार बाहरी दुनिया से भी जुड़ा हुआ है.
Answer:
HI MATE! ! !
Explanation:
HERE'S YOUR ANSWER
I FELT VERY MUCH GOOD RELAXED
ATMOSPHERE WITH THE FAMILY WAS GOOD
WE MADE NEW KINDS OF DISHES
ALL ARE PLAYING WITH EACH OTHER
ALL ARE PLEASED
HOPE YOU TO ENJOYED WITH YOUR FRIENDS N FAMILY
STAY HOME
STAY SAFE
HOPE THIS HELPS YOU MATE
DON'T FORGET TO MARK IT AS A BRAIN LIST ANSWER
OK THEN BYE. ................