Lockdown Mein Apni dincharya batate Hue Ek anuchchhed likhen
Answers
Answered by
1
Answer:
कोरोना वायरस के चलते देश में 21 दिन के लॉकडाउन ने सभी की दिनचर्या बदल दी है। इससे छोटे बच्चे भी अछूते नहीं हैं। घरों में कैद बच्चों ने घर के आंगन और छत को ही खेलकूद की जगह बना लिया है। शाम के समय बच्चे अपने अभिभावकों के साथ छत पर खेलते नजर आ रहे हैं। इस समय ऐसे बच्चे भी बेहद खुश हैं, जिनके अभिभावक उन्हें समय नहीं दे पाते थे। वे बच्चे आज अपने अभिभावकों के साथ समय बिता रहे हैं। बाजार बंद होने से उनकी फरमाइशें भी कम हुई हैं। जंकफूड, फास्टफूड पर ही निर्भर बच्चे अब अपनी मां, दादी, नानी, बुआ के हाथों से बनी नए-नए व्यंजनों की फरमाइशें कर रहे हैं। बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग, संक्रमण से बचने के लिए सफाई के तरीके सीख रहे हैं। बच्चे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने और जीतने की बात भी कर रहे हैं।
Explanation:
plz mark me branliest
Similar questions