lockdown mein ghar par samay vyatit karne par anuched
Answers
Explanation:
लॉकडाउन वह स्थिति है जब लोगों को एक सीमित इलाके में कैद कर दिया जाता है. वास्तव में इसमें आम लोगों को बाहर जाने से रोक दिया जाता है. लॉकडाउन का मतलब यही है कि आप जहां पर हैं, वहीं रहें. लॉकडाउन में आपको किसी बिल्डिंग, इलाके, या राज्य, देश तक सीमित किया जा सकता है.अगर आपके इलाके को लॉकडाउन किया गया है तो आपको अपने घर में रहना चाहिए. आप अपने घर से तभी निकलें, जब बहुत जरूरी काम हो. लॉकडाउन में सामान्य कामकाज की इजाजत नहीं होती. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा के दायरे में नहीं आने वाली किसी कंपनी के खुला रहने पर सख्त ऐक्शन लिया जा सकता है.यह समय धीरज रखने का है। संकट की इस घड़ी में देश और समाज को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हम सभी को समान रूप से इसके लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। मसला यह है कि आम आदमी घर में बैठकर करे तो क्या करे! इस बुरे वक्त में शारीरिक ही नहीं, मानसिक स्थिति को सामान्य रखना भी एक बड़ी चुनौती होगी। सबको चिंता है। लॉकडाउन कब तक चलेगा? कहीं इसको दोबारा तो नहीं बढ़ा दिया जाएगा? जरूरी सामान मिलेंगे या नहीं? इस तरह के दसियों सवाल मन में हलचल मचा रहे होंगे। इस चिंता की वजह केवल हेल्थ और कामकाज नहीं, बल्कि इसके कहीं आगे की मानसिक दशा है। हम सभी को समझना होगा कि आज हम एक बहुत बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं।