Hindi, asked by melissa1905, 5 months ago

lockdown mein manaya gaya janamdin essay in hindi

Answers

Answered by ameliaearhart423
3

Answer:

कोरोनावायरस, लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंशिंग, क्वरैंटाइन के चलते दुनियाभर में तमाम लोगों को अपना बर्थ-डे प्लान कैंसिल करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग दोस्तों के साथ पार्टी, रिलेटिव्स के साथ केक काटना, घूमना, न्यू हेयर कट लेना, शाॅपिंग करना आदि मिस कर रहे हैं। लेकिन इनसब के बीच कुछ पॉजिटिव भी हो रहा है, जिससे हम सीख रहे हैं। जिंदगी में क्या कुछ हम कंट्रोल कर सकते हैं और क्या कुछ नया हासिल कर सकते हैं। यह हमें कोरोना टाइम में सीखने को मिल रहा है। लॉकडाउन के बीच हम अपने जिंदगी को नए तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। लोग सोशल दुनिया से वचुर्अल दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं।

बदल चुका है बर्थ-डे सेलिब्रेशन का तरीका

इन दिनों जन्मदिन के जश्न का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। हम असल में बर्थडे को फील कर पा रहे हैं। अपना बर्थडे केक खुद बना रहे हैं। जन्मदिन का जश्न वीडियो काॅल पर शिफ्ट हो गया है। फैमिली और दोस्तों के साथ जूम (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप) पर कैंडल बुझा रहे हैं, केक काट रहे हैं। वीडियो चैट की स्क्रीनशाॅट/फोटो ले रहे हैं। इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि, इस सब के बावजूद कुछ लोग अकेलेपन को लेकर घबरा रहे हैं, शाम तक इमोशनल भी हो जा रहे हैं। लेकिन रात तक दोस्तों और फैमिली मेंबर से वीडियो चैट करने पर खुश भी हो रहे हैं। लाॅकडाउन के दौरान यदि आपका बर्थडे है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इस समय अपना बथर्ड कैसे सेलिब्रेट कर सकते हैं!

अपनी भावनाओं को समझें

फ्रेंडशिप एक्सपर्ट शास्ता नेल्सन कहती हैं कि इस समय परिस्थिति के अनुसार आप अपनी भावनाओं को समझने की कोशिश करें। आपको शांति मिलेगी, जब आप महसूस करेंगे कि क्या आपकी परिस्थिति क्या है, ऐसे में आपको क्या पसंद है और क्या करना चाहिए? क्या आप अपने इस दिन को हैप्पीली वर्चुअल बिताना चाहते हैं? या फिर अपना बर्थडे अपने घर में सेलिब्रेट करना चाहते हैं? आप इस समय परिस्थिति के अनुसार जो फील कर रहे हैं उसे करें।

Explanation:

Hope it helps you..Thank you!

Similar questions