Hindi, asked by aayush4485, 11 months ago

lockdown Mein mobile phone ki upyogita anuched lekhan​

Answers

Answered by veer25316
8
आज के दौर में मोबाइल फोन का हमारे जीवन में एक अहम भूमिका है। अमीर हो या गरीब सभी मोबाइल फोन से जुड़े है। अभी किसी के पास मोबाइल ना हो यह ढूढ़ पाना बहुत दुर्लभ हो गया है। इससे होने वाले लाभ और नुकसान से सभी परिचित है।

मोबाइल फोन के लाभ

मोबाइल फोन के जरिये आप कही भी किसी समय किसी से संपर्क कर सकते है।
आप अपने मनोरंजन के लिए गाना सुन सकते है, गेम खेल सकते है, फिल्म देख सकते है।
आप अपने मोबाइल फोन के कैमरा से फोटो या वीडियो खीच सकते है।
अगर आप को किसी से बात करना हो तो बिना फ़ोन नंबर याद रखे कॉल कर सकते है।
मोबाइल फोन के bluetooth सुविधा से फोटो, वीडियो, गाना, डेटा अन्य मोबाइल फोन पर भेज सकते है।
ज्यादातर मोबाइल फोन में कलेंडर, अलार्म घड़ी, कैलकुलेटर, टाइमर और नोट बुक की सुविधा है।
अगर आप के साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो आप एम्बुलेंस या पुलिस को फ़ोन कर सकते है।
आप कही जा रहे हो और आपको रास्ते का पता नही हो तो आप GPRS एक्टिव कर रास्ते का पता लगा सकते है।

आप इसमें इन्टरनेट सर्फ़ कर सकते है और इसकी सुविधा से ईमेल की जाँच कर सकते हैं।
आप इसे अपने पॉकेट में आराम से रख सकते है।
यह आपके व्यापर को बढ़ाने में मदद कर सकता है।
मोबाइल फोन के नुकसान

यदि यह टूट जाये तो इसमें रखी सारी सूचना बर्बाद हो जाएगी।
इससे निकलने वाली रेडिएशन से स्वास्थ्य ख़राब हो सकती है।
इसके अधिक उपयोग से कान ख़राब हो सकती है।
अगर आप गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन से बात करते है तो दुर्घटना हो सकती है।
इससे घर में फिजूल खर्च बढ़ सकती है।
मोबाइल फोन के कैमरा का गलत उपयोग कर सकता है।
छात्र पढ़ाई करने के बदले मोबाइल फोन पर चैटिंग और गाना सुनने में समय बर्बाद कर सकते है।
अगर आप ऑफिस में मीटिंग कर रहे हो और वहा कॉल आ जाये तो आपकी privacy भंग हो सकती है।
आप मोबाइल फोन के नये model को खरीदने में अपना पैसा बर्बाद कर सकते है।
Answered by ashmitbhadra
8

Answer:

आज के दौर में मोबाइल फोन का हमारे जीवन में एक अहम भूमिका है। अमीर हो या गरीब सभी मोबाइल फोन से जुड़े है। अभी किसी के पास मोबाइल ना हो यह ढूढ़ पाना बहुत दुर्लभ हो गया है। इससे होने वाले लाभ और नुकसान से सभी परिचित है।

मोबाइल फोन के लाभ

मोबाइल फोन के जरिये आप कही भी किसी समय किसी से संपर्क कर सकते है।

आप अपने मनोरंजन के लिए गाना सुन सकते है, गेम खेल सकते है, फिल्म देख सकते है।

आप अपने मोबाइल फोन के कैमरा से फोटो या वीडियो खीच सकते है।

अगर आप को किसी से बात करना हो तो बिना फ़ोन नंबर याद रखे कॉल कर सकते है।

मोबाइल फोन के Bluetooth सुविधा से फोटो, वीडियो, गाना, डेटा अन्य मोबाइल फोन पर भेज सकते है।

ज्यादातर मोबाइल फोन में कलेंडर, अलार्म घड़ी, कैलकुलेटर, टाइमर और नोट बुक की सुविधा है।

अगर आप के साथ कोई दुर्घटना हो जाए तो आप एम्बुलेंस या पुलिस को फ़ोन कर सकते है।

आप कही जा रहे हो और आपको रास्ते का पता नही हो तो आप GPS एक्टिव कर रास्ते का पता लगा सकते है।

आप इसमें इन्टरनेट सर्फ़ कर सकते है और इसकी सुविधा से ईमेल की जाँच कर सकते हैं।

आप इसे अपने पॉकेट में आराम से रख सकते है।

यह आपके व्यापर को बढ़ाने में मदद कर सकता है।

मोबाइल फोन के नुकसान

यदि यह टूट जाये तो इसमें रखी सारी सूचना बर्बाद हो जाएगी।

इससे निकलने वाली रेडिएशन से स्वास्थ्य ख़राब हो सकती है।

इसके अधिक उपयोग से कान ख़राब हो सकती है।

अगर आप गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फोन से बात करते है तो दुर्घटना हो सकती है।

इससे घर में फिजूल खर्च बढ़ सकती है।

मोबाइल फोन के कैमरा का गलत उपयोग कर सकता है।

छात्र पढ़ाई करने के बदले मोबाइल फोन पर चैटिंग और गाना सुनने में समय बर्बाद कर सकते है।

अगर आप ऑफिस में मीटिंग कर रहे हो और वहा कॉल आ जाये तो आपकी privacy भंग हो सकती है।

आप मोबाइल फोन के नये model को खरीदने में अपना पैसा बर्बाद कर सकते है।

Explanation:

Similar questions