Hindi, asked by seemamodi123sm, 10 months ago

lockdown mein samay ka sadupyog Namak Vishay 6 panktiyan likhiye Hindi mein​

Answers

Answered by bhatiamona
0

लॉकडाउन में समय का सदुपयोग नामक विषय में 6 पंक्तियाँ

जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तब से लॉकडाउन ने जीना सिखा दिया| लॉकडाउन ने मुझे आत्मनिर्भर बना दिया| सारे काम खुद करना सिखा दिए| लॉकडाउन के समय का मैंने बहुत अच्छे से सदुपयोग किया| मैंने लॉकडाउन में गाड़ी चलाना सिखा| लॉकडाउन में खाना बनाना सिखा| लॉकडाउन के समय जो काम जीवन में अधूरे रह गए थे जिनके लिए पहले समय नहीं था , वह सारे सीख लिए|

  सब से अच्छा सदुपयोग मैंने अपनी परीक्षा की तैयारी की| लॉकडाउन खत्म होने के बाद परीक्षा जरुर होनी है| लॉकडाउन में परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छा समय था|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16329795

During lock down how we spent our time write a letter to your friend

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/19347194

कोविड-19 की समस्या के कारण पढ़ाई से जुड़ी परेशानियों का जिक्र करते हुए मित्र को पत्र लिखिए​

Answered by prasantamohapatra199
0

लॉकडाउन में समय का सदुपयोग करना कोई इनसे सीखे, खाली पड़ी छत पर लगाया हाइड्रोपोनिक सिस्टम Pushpendra Vaidya   17 April 2020 रतलाम(मध्य प्रदेश)। कोरोना वायरस के कारण लगाया गया लॉकडाउन एक शख्स के लिए अपना शौक पूरा करने का जरिया बन गया है। इस शख्स ने लॉकडाउन में मिले समय का उपयोग करते हुए अपने घर की छत में सब्जियां लगा दी हैं। बगिया में कई तरह के फसल लहलहा रही हैं और फूलों से बगिया महकने लगी है। मध्यप्रदेश के रतलाम के मित्र निवास कॉलोनी में रहने वाले सुनील गुप्ता को शुरू से ही खेती बागवानी का शौक है। वह काम से समय निकालकर अपने घर की छत पर कई तरह के पौधों के गमले लगाया करते थे। वह खेती करना चाहते थे, लेकिन जमीन नहीं होने के कारण उनकी इच्छा पूरी नहीं हो सकी। एक दिन सुनील गुप्ता को इजराइली पद्धति की हाइड्रोपोनिक्स खेती के बारे में पता चला। इसके बाद सुनील गुप्ता ने इंदौर और रतलाम के अपने किसान मित्रो की मदद ली और इस पद्धति से खेती करना सीखा। इसके बाद सुनील गुप्ता ने अपने घर की छत पर ही बगिया बनाने की ठानी। इस साल मार्च महीने की शुरुआत में छत पर बगिया बनाने के लिए पाइप, नेट आदि सामग्री खरीद कर रख लिए थे, लेकिन अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण उन्हें इसके लिए समय नहीं मिल पा रहा था। देश में कोरोना संकट के कारण जैसे ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की, सुनील अपना शौक पूरा करने में लग गया। लॉकडाउन के कारण काम बंद हुआ तो सुनील ने घर की छत पर बगिया बनाने का काम शुरू किया। सुनील ने 600 स्क्वायर फीट की छत पर नेट और लोहे के स्टैंड से बनी बगिया बना दी। इस बगिया में सुनील ने इजराइली पद्धति से विभिन्न तरह की सब्जियों की फसल लगाई है।

Thanks

Similar questions