Lockdown se aaya paryavaran mein aaya sudhar per vishay per anuchchhed likhiye
Answers
Answer:
Lockdown यानी कि घरों में बंद रहना।जैसा कि हम सब जानते हैं लोकडाउन में हम सभी लोग अपने घरों में बंद हैं और अपने घरों से चाहकर भी बाहर नहीं निकल सकते, इन सब भागा दौड़ी के बीच पर्यावरण पर लोकडाउन का बहुत अच्छा प्रभाव देखने में आया है। हम सब जानते हैं कि पर्यावरण की दूषित होने का सबसे बड़ा कारण हम सब खुद है।
जब हम लोग बाहर ही नहीं निकलेंगे तो पर्यावरण को दूषित होने का सवाल ही नहीं होता हमें लोग पर्यावरण को दूषित करते हैं। यहां वहां थूकना कचरा फेंकना। नदियों में अपने कपड़े धोना नहाना आदि कई ऐसे कार्य हम लोग कहते हैं से पर्यावरण दूषित होता है। अब क्योंकि हम लोग घरों में है, पर्यावरण को दूषित करने वाला भी कोई नहीं बचा इसलिए पर्यावरण अभी काफी हद तक शुद्ध और साफ है। नदियों में कूड़ा नहीं करेगा तो नदिया साफ रहेंगी और नदियों और तालाबों में रहने वाले जीव जंतुओं का स्वास्थ्य भी उत्तम हो गया है। कल कारखाने बंद है इसलिए हमारे वायुमंडल में धूआं और प्रदूषण करने वाले तत्व भी मौजूद नहीं है जिसके कारण हमारा वायुमंडल स्वच्छ और साफ है। गाड़ियां भी सड़कों पर नहीं दौड़ रही थी उसके कारण गाड़ियों से निकलने वाला प्रदूषण भी बंद है।
ऐसे और भी कई कारण हैं जिनके वजह से हमारा पर्यावरण प्रदूषण होता था लेकिन वह अब लॉकडाउन के चलते या तो बंद है या फिर सीमित है। सब कारणों की वजह से हमारा पर्यावरण सुधार रहा है स्वस्थ हो रहा है उसका पूरा। हमको लोग डाउन में ही नहीं बल्कि हर समय पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यही हमारा जीवन और आश्रय दाता है।
I hope it will help you!!
if yes?
then please please mark it as brainliest answer!!