Hindi, asked by shivanshigoyal, 1 year ago

lokhoktiyo aur muhavro ka priyog karke hindi mai samvad lekhan. The best answer will be marked as brainliest.

Answers

Answered by shashankavsthi
8
student 1-अरे भाई तुम तो ईद का चांद हो गए हो दिखते ही नही कहाँ रहते हो आज कल?
student2-कुछ नही भाई शादी में गया हुआ था वहां अन्धों में काना राजा वाला किस्सा हुआ।
student1-हमे भी बता दो।
student2-हुआ कुछ नही वहां एक लड़का थोड़ा अच्छा क्या नाचा सबने उसे सर पे चढ़ा लिया।
student 1-चारों तरफ यही हाहाकर है भाई,कल मेरे साथ कुछ ऐसा ही हुआ।
student2-बताना ज़रा।
student1-कल मेरी बुआ का लड़का आया हुआ था थोड़ा अच्छे स्कूल में पढ़ता हैं ना तो अच्छी जानकारी थी उसके पास लेकिन गलत थी फिर भी सबने उसको सही मान लिया हमको गलत,जबकि जिन्होंने उसको सही घोसित किया वो कला अक्षर भैंस बराबर थे।
student2-भाई सब मोह माया है।चल क्लास का वक़्त हो गया।

so this is little conversation
Similar questions