Hindi, asked by Sabiqah5467, 11 months ago

loktantra vyavastha में चुनाव के महत्व को बताते hoe अपने छोटे भाई को पत्र लिखकर

Answers

Answered by shailajavyas
5

Answer:  गीता नगर,  

माउंट उज्जवल

21, पुणे (महाराष्ट्र)

दिनांक 20/10/19  

Explanation:   प्रिय अनुज लक्ष्मण

                             तुम्हारा पत्र मिला । पढ़ कर खुशी हुई । मुझे पत्र लिखने में विलंब हुआ इसलिए क्योंकि मैं आगामी नगरपालिकाओं के चुनाव की प्रक्रिया के लिए हमारे प्रतिनिधि के प्रचार हेतु व्यस्त था |  मैं जानता हूँ तुम चुनाव इत्यादि में रुचि नहीं रखते हो |                           वस्तुत: चुनाव वह महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसके माध्यम से लोकतंत्र की सफलता निर्धारित होती है । चुनाव के जरिए ही हम जनप्रतिनिधियों को चुनकर सरकार में स्थापित करते हैं । लोकतंत्र की सफलता चुनाव की निष्पक्ष प्रक्रिया एवं पद्धति पर ही आधारित होती है ।

     वस्तुतः लोकतंत्र ही वह व्यवस्था और विचारधारा है जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति अपनी पसंद के जनप्रतिनिधि का चुनाव करके अपने मताधिकार को सार्थक करता है । हमारे देश में 18 वर्षीय और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान कर सकते हैं ।                  

            अगले वर्ष तुम भी अठारह के हो जाओगे तब तुम भी मतदान अवश्य करना | पत्र  लिखते रहना |

तुम्हारा अग्रज  

सतीश

Answered by coolthakursaini36
2

Answer:

Explanation:

लोकतंत्र व्यवस्था में चुनाव के महत्व को बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए|

परीक्षा भवन,

...............

12 जून 2019

प्रिय भाई अनिल,

सस्नेह आशीष।

कल तुम्हारा पत्र मिला, पत्र में आपने लिखा है कि इस बार हो रहे चुनाव में आप मतदान नहीं करने जा रहे हो। प्रिय अनुज! आपका यह पहला मतदान है आप को मतदान अवश्य करना चाहिए। यदि लोकतंत्र व्यवस्था में चुनाव ना हो तो देश की सारी व्यवस्था बिगड़ जाती है। प्रजातांत्रिक शासन व्यवस्था में मतदान का महत्व स्वयं सिद्ध है जनता अपने प्रतिनिधि चुनती है जो की शासन व्यवस्था को देखते हैं। प्रजातंत्र एक ऐसी शासन व्यवस्था का नाम है जहां पर तंत्र अर्थात सत्ता प्रजा के हाथ में रहती है। प्रजा चुनाव के माध्यम से अपने प्रतिनिधि चुनती है और चुने हुए यही प्रतिनिधि शासन चलाते हैं। हमारे प्रजातंत्र की सबसे बड़ी शक्ति चुनाव ही है क्योंकि इन्हीं के माध्यम से अनेक बार सत्ता परिवर्तन हो चुका है।

इसलिए लोकतंत्र व्यवस्था में चुनाव का होना बहुत जरूरी है। तथा देश के हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि एक सुदृढ़ और योग्य व्यक्ति ही देश के संचालन व्यवस्था में पहुंच सके। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्र को एक सशक्त और मजबूत सरकार देने में अपना सहयोग जरुर देंगे।

तुम्हारा भाई

वरुण

Similar questions