Hindi, asked by harshojha303, 1 year ago

Long paragraph about haritaharam in hindi

Answers

Answered by rjgolu
2
पेड़ हमारे जीवन के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना हमारे शरीर के लिए ऑक्सीजन है क्योंकि पेड़ ही कार्बन डाइऑक्साइड को शोख पर हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और साथ ही पृथ्वी के वातावरण को संतुलित रखते हैं लेकिन वर्तमान में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है.

पृथ्वी पर लगातार प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है. पेड़ों की कमी को पूरा करने के लिए तेलगाना राज्य के मुख्यमंत्री श्री के. चन्द्रशेखर राव जी ने हरिथा हरम नाम की योजना को 3 जुलाई 2015 को प्रारंभ किया.



इस योजना के अनुसार तेलगाना राज्य के 33% हिस्से पर पेड़ों को लगाया जाना है. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार हमारे देश के कुल भूभाग के 33% हिस्से पर वन होने चाहिए.

लेकिन तेलगाना राज्य में सिर्फ 24% हिस्से पर ही पेड़ है. हरिथा हरम योजना के अंतर्गत 33% सेवर पेड़ लगाना है और 4 साल में लगभग 230 करोड पेड़ लगाए जाएंगे.

Similar questions