Long poem on freedom fighters
Answers
Answered by
10
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
सभी मनाते पर्व देश का आज़ादी की वर्षगांठ है |
वक्त है बीता धीरे धीरे साल एक और साठ है ||
बहे पवन परचम फहराता याद जिलाता जीत रे |
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
जनता सोचे किंतु आज भी क्या वाकई आजाद हैं |
भूले मानस को दिलवाते नेता इसकी याद हैं ||
मंहगाई की मारी जनता भूल गई ये जीत रे |
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
हमने पाई थी आज़ादी लौट गए अँगरेज़ हैं |
किंतु पीडा बंटवारे की दिल में अब भी तेज़ है ||
भाई हमारा हुआ पड़ोसी भूले सारी प्रीत रे |
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
सभी मनाते पर्व देश का आज़ादी की वर्षगांठ है |
वक्त है बीता धीरे धीरे साल एक और साठ है ||
बहे पवन परचम फहराता याद जिलाता जीत रे |
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
जनता सोचे किंतु आज भी क्या वाकई आजाद हैं |
भूले मानस को दिलवाते नेता इसकी याद हैं ||
मंहगाई की मारी जनता भूल गई ये जीत रे |
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
हमने पाई थी आज़ादी लौट गए अँगरेज़ हैं |
किंतु पीडा बंटवारे की दिल में अब भी तेज़ है ||
भाई हमारा हुआ पड़ोसी भूले सारी प्रीत रे |
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Answered by
3
क्या यह मेरी मदद के लिए मैंने यह मदद की होगी
स्वर्ग और आर्केडिया से बेहतर
मेरा प्यारा भारत है
इसका झंडा नारंगी सफेद और हरा है
और इसलिए नागरिकों की आत्मा बहादुर और साफ है
हम ताकत शांति और विकास के लिए खड़े हैं
हमेशा एक ही होने के लिए हम शपथ लेते हैं
याद रखें कि हम किससे प्यार करते थे जो हमारे लिए लड़ा और मर गया
और यहां तक कि उन लोगों को जिन्हें हम कभी नहीं जानते थे जिनके लिए दूसरों ने शोक किया और रोया
आज भी ठोस लोग भागते या डरते नहीं हैं
ताकि हम रात में शांति से सो सकें
इसलिए ऐसी जगह पर रहने पर गर्व हो
जहां दौड़ पर कोई भेदभाव नहीं है
और जिसका इतिहास कुल भूलभुलैया है
कारण हम केवल विभिन्न तरीकों से इसे हल करने के बारे में जानते हैं
Similar questions