Hindi, asked by kandakatla8568, 1 year ago

Long poem on freedom fighters

Answers

Answered by divyagupta2
10
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
सभी मनाते पर्व देश का आज़ादी की वर्षगांठ है |
वक्त है बीता धीरे धीरे साल एक और साठ है ||
बहे पवन परचम फहराता याद जिलाता जीत रे |
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
जनता सोचे किंतु आज भी क्या वाकई आजाद हैं |
भूले मानस को दिलवाते नेता इसकी याद हैं ||
मंहगाई की मारी जनता भूल गई ये जीत रे |
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
हमने पाई थी आज़ादी लौट गए अँगरेज़ हैं |
किंतु पीडा बंटवारे की दिल में अब भी तेज़ है ||
भाई हमारा हुआ पड़ोसी भूले सारी प्रीत रे |
गली गली में बजते देखे आज़ादी के गीत रे |
जगह जगह झंडे फहराते यही पर्व की रीत रे ||
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Answered by gorishankar2
3
 YOuR ANSWER_

क्या यह मेरी मदद के लिए मैंने यह मदद की होगी

स्वर्ग और आर्केडिया से बेहतर
मेरा प्यारा भारत है
इसका झंडा नारंगी सफेद और हरा है
और इसलिए नागरिकों की आत्मा बहादुर और साफ है
हम ताकत शांति और विकास के लिए खड़े हैं
हमेशा एक ही होने के लिए हम शपथ लेते हैं

याद रखें कि हम किससे प्यार करते थे जो हमारे लिए लड़ा और मर गया
और यहां तक ​​कि उन लोगों को जिन्हें हम कभी नहीं जानते थे जिनके लिए दूसरों ने शोक किया और रोया
आज भी ठोस लोग भागते या डरते नहीं हैं
ताकि हम रात में शांति से सो सकें

इसलिए ऐसी जगह पर रहने पर गर्व हो
जहां दौड़ पर कोई भेदभाव नहीं है
और जिसका इतिहास कुल भूलभुलैया है
कारण हम केवल विभिन्न तरीकों से इसे हल करने के बारे में जानते हैं
ThAnKs_
Similar questions