Hindi, asked by manojbookdipot33, 6 months ago

lootpat par ek imaginer story in hindi ​

Answers

Answered by divekarpritee76
0

Answer:

निम्नलिखित सूचनाएँ पढ़ें।

किसान का बेटा – आलसी और आपसी झगड़े – किसान परेशान – बीमार पडना – बेटों को सुधारने का उपाय सोचना – एक-एक लकड़ी काटने को कहना – चारों लकड़ियाँ एकसाथ बाँधना – उन्हें तोड़ने को कहना – असमर्थ निकलना।

प्रश्न.

सूचनाओं को जोड़कर कहानी की पूर्ति करें।

उत्तरः

संगठन की ताकत

किसी गाँव में एक किसान रहता था। उसके चार बेटे थे। वे चारों अक्सर लड़ते रहते थे। अपने बेटों के स्वभाव से किसान मन-ही मन बहुत दुःखी रहता था। सोचते-सोचते वह एक दिन बीमार पड़ गया। अपने बेटों को सुधारने का उसने एक उपाय सोचा। एक दिन जब वह बिस्तर पर लेटा था, तो उसने अपने चारों बेटों को पास बुलाया और उन्हें एक-एक लकड़ी देकर कहा – “इन्हें तोडों”। एक-एक कर उन चारों ने अपनी-अपनी लकड़ी तोड़ दी। किसान ने मुस्कुराते हुए चारों को देखा। पिता की मुस्कान का अर्थ उन चारों की समझ में नहीं आया। अब किसान ने अपने पास से चार दूसरी साबुत लकड़ियाँ और एक रस्सी निकाली। उसने अपने बड़े बेटे को पास बुलाकर चारों लकड़ियों को रस्सी से बाँधने केलिए कहा

Similar questions