Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

Lord ब्रम्हा की पूजा kyu nhi ki jati ओर इनका मंदिर kyo nhi h? ​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

Stars Answer

नमस्ते बंधु

प्रभु ब्रह्मा की पूजा इसलिए नहीं होती क्योंकि इन्होंने अपने पहले ही इंतेहान में झूठ बोला था जब इनका जन्म हुआ तो इन्होंने देवों के देव महादेव से झूठ बोला था महादेव ने ब्रह्मा और विष्णु दोनों को एक अनंत लता का अंत पता करने को भेजा ब्रह्मा को ऊपर की ओर जाने वाला और विष्णु को नीचे की ओर ब्रह्मा उस लत का अंत पता करने ऊपर की ओर निकल पड़े तभी वह ऊपर चलते चलते थक गए और उन्हें उन्होंने एक पुष्प देखा और उस उस उस उस से पूछा क्या यह लता का अंतिम छोर है उस उसने बोला हां तो ब्रह्मा सोचे अब तो मुझे ऊपर जाने की आवश्यकता नहीं तो मैं इस पुश को यही साक्षी मान लेता हूं और नीचे की ओर चलता हूं तो फिर ब्रह्मा नीचे पहुंचे जहां महादेव उन्होंने महादेव से कहा कि मैंने उसका पता लगा लिया है इसका अंतिम छोर ऊपर की और एक उसके पास है पुष्प के पास है तो महादेव ने नारायण को भी बुलाया नीचे से और बोला क्या आपको इस लता का छोरा नारायण ने बोला नहीं तो लॉर्ड शिवा ब्रह्मा से बहुत नाराज हुए और उन्होंने उन्हें क्रोध में श्राप दे दिया कि आज से तुम्हारी कोई पूजा नहीं होगी और तुम्हारा कोई मंदिर भी नहीं बनाएगा क्योंकि तुम तुम ने अपने पहले ही परीक्षा में झूठ का सहारा लिया और एक बात और बंधु लॉर्ड ब्रह्मा का भारतवर्ष में भारत देश में एक मात्र एक ही मंदिर है जो कि राजस्थान के पुष्कर में है यह मंदिर बहुत ही पवित्र माना जाता है इस मंदिर के पास एक कुंजी है पूरे भारत में ब्रह्मा का एकमात्र मंदिर यहीं पर विद्यमान है

यह पूरी कथा मैंने अपने दादाजी को एक अध्यात्मिक पुस्तक में पढ़ते सुना और उनसे इसका पूरा मतलब जानने की कोशिश की

धन्यवाद

Similar questions