Hindi, asked by adityatripathi3538, 1 year ago

Lotus temple for hindi language matter

Answers

Answered by shanyashahi
1

इस ईमारत में 27 खड़ी मार्बल की पंखुड़ियाँ बनी हुई है जिसे 3 और 9 के आकार में बनाया गया है, और साथ ही इसके प्रवेश हॉल में 9 दरवाजे भी बनाये गये है जो तक़रीबन 40 मीटर के है और इस हॉल में तक़रीबन 2400 लोग एकसाथ आ सकते है. 2001 की CNN रिपोर्ट के अनुसार यहाँ दुनिया में सबसे ज्यादा लोग इसे देखने आते है. मतलब इसके नाम पर यह रिकॉर्ड है की दुनिया में सबसे ज्यादा पर्यटक इसे देखने आये है.

 

कमल मंदिर की कुछ बाते – Few Lines On Lotus Temple

• इस मंदिर का आकार कमल के फुल की तरह है क्योकि कमल को शांति, शुद्धता, प्यार और पवित्रता का प्रतिक माना जाता है.

• बहाई की आस्था और श्रद्धा का सबसे महत्वपूर्ण मंदिर है कमल मंदिर.

• बहाई धर्म की स्थापना बहा-उल्लाह ने की थी, जो की तेहरान के पर्शियन अमीर आदमी थे. बहाई धर्म के अनुसार भगवान केवल एक ही है.

• कमल मंदिर नयी दिल्ली के कालकाजी इलाके में है.

• इस मंदिर को बनाने में एक दशक से भी ज्यादा का समय लगा है. अंततः 1986 में यह मंदिर सामान्य लोगो के लिये खुला.

• कमल मंदिर को तक़रीबन 700 इंजिनियर, तकनीशियन (Technician), कामगार और कलाकारों ने मिलकर बनाया.

• मंदिर में एक समय में एक साथ 2400 लोग आ सकते है.

• यह मंदिर तक़रीबन 40 मीटर लंबा और 9 तालाब से घिरा हुआ है.

• इस मंदिर को बनाने में जिस मार्बल का उपयोग किया गया है उसे ग्रीस से मंगवाया गया था.

• कमल मंदिर को कनाडा के पर्शियन आर्किटेक्ट फरिबोर्ज़ सहबा ने डिजाईन किया था.

Similar questions