लर्फकयों को आत्मननभडर बनाना आवचयक है ’ इस सिंदभड में अपने वविार मलखखए।
Answers
Answered by
1
Answer:
फतेहगढ़ साहिब। भारतके सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से सरहिंद के गांव हरबंसपुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत जागरूकता कैंप लगाया गया। एसडीएम पूजा सयाल ने कहा कि लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए उनका शिक्षित होना जरूरी है। जिला प्रशासन की ओर से भी लड़कियों की जन्म दर बढ़ाने भ्रूण हत्या को खत्म करने के लिए हर प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमृतसर गगनदीप कौर ने कहा कि इस मुहिम के तहत लड़कियों की भलाई के लिए चलाई स्कीमों का सभी को लाभ लेना चाहिए। इस मौके स्कूली बच्चों की ओर से चेतना रैली निकाली गई और नाटक कविताएं पेश कर लोगों को जागरूक किया गया
Similar questions