Hindi, asked by rameshwarnishad65636, 7 months ago

लता की गायिका ने lekhak को किस प्रकार प्रभावित किया Hindi ​

Answers

Answered by shishir303
8

▬ लता की गायिका ने लेखक को किस प्रकार प्रभावित किया?

► लता की गायकी ने लेखक को अनेक तरह से प्रभावित किया। लेखक ने लेता की गायकी की अनेक विशेषताओं को बताया। लेखक के अनुसार लता के गायन में उनके स्वरों की निर्मलता उनकी सबसे विशिष्टता है। उनका जीवन देखने का जो दृष्टिकोण है वो उनके गानों में झलकता है। लता के स्वरों में कोमलता और मधुरता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। उनका गायन नाद में उच्चार का स्पष्ट पालन करता है और किन्हीं दो शब्दों के बीच का अंतर स्वरों आलाप द्वारा बड़ी सुंदर रीति से भरा जाता रहा है उनकी गायकी से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे दोनों शब्द आपस में मिलते-मिलते रह गए हों। लता की गायकी में शृंगार रस की अभिव्यक्ति प्रमुखता से मिलती है। इस तरह लता की गायकी ने लेखक को अनेक स्तर पर प्रभावित किया। लेखक के अनुसार लता की गायकी में जो जादू था और उनके गाने को सुनकर जैसे लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे, वो वास्तव में अनोखा अनुभव होता था।

(भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ - लता मंगेशकर ▬ कुमार गंधर्व) (वितान भाग - 1, कक्षा - 11)

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by Sweetkiller72
2

Mark me as brainlist__"__"__!!!!!!

Attachments:
Similar questions