Hindi, asked by isha584, 2 days ago

लता के गायकी में कौनसी त्रिवेणी का संगम है​

Answers

Answered by shishir303
0

लता की गायकी में स्वर, लय और शब्द इन तीनों की त्रिवेणी का संगम है।

व्याख्या ⦂

✎... ‘भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ : लता मंगेशकर’ पाठ में लेखक लता मंगेशकर की विशेषताओं का उदाहरण देते हुए कहता है कि शास्त्रीय संगीत की तीन-साढे तीन घंटे की महफिल और चित्रपट संगीत के तीन मिनट के गाने का आनंद वह लगभग एक बराबर है। दोनों तरह के लक्ष्य श्रोता को आनंदित करना होता है। लता मंगेशकर चित्रपट संगीत के अपने तीन मिनट के गाने में स्वर, लय और  शब्दों की त्रिवेणी का संगम बना देतीं है, जिससे श्रोता पूर्ण आनंदमय हो जाते हैं।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions