लता के गायन की कोई दो विशेषताएँ लिखिए
Answers
Answered by
50
- लता के गाने की मुख्य विशेषताएँ उसका 'गानपन' है। लता के गाने की एक और विशेषता है, उसके स्वरों की निर्मलता। लता के स्वरों में कोमलता और मुग्धता है। ऐसा अनुभव होता है कि लता का जीवन की ओर देखने का जो दृष्टिकोण है वही उसके गायन की निर्मलता में झलक रहा है।
___________________________
Answered by
2
लता के गायन की कोई दो विशेषताएँ...
- लता के गायन में उनके स्वरों की निर्मलता उनकी सबसे विशिष्टता है। उनका जीवन देखने का जो दृष्टिकोण है वो उनके गानों में झलकता है। लता के स्वरों में कोमलता और मधुरता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
- लता के गायन नाद में उच्चार का स्पष्ट पालन करता है और किन्हीं दो शब्दों के बीच का अंतर स्वरों आलाप द्वारा बड़ी सुंदर रीति से भरा जाता रहा है उनकी गायकी से ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे दोनों शब्द आपस में मिलते-मिलते रह गए हों। लता की गायकी में शृंगार रस की अभिव्यक्ति प्रमुखता से मिलती है।
Similar questions