Hindi, asked by Amitgupta2869, 3 months ago

लता के स्वर की निर्मलता का मूल कारण क्या है ​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ लता के स्वर की निर्मलता का मूल कारण क्या है ?  

➲  लता के स्वर की निर्मलता का मूल कारण उनके स्वरों में पवित्रता का भाव होना है। कुमार गंधर्व का मानना है कि लता के चरित्र की पवित्रता, उनका कोमल स्वभाव और उनका दृष्टिकोण उनके स्वरों को निर्मलता प्रदान करता है। उनके स्वरों में कोमलता है, मधुरता है, निर्मलता है, मुग्धता है। यह सारे गुण लता के चरित्र की पवित्रता की वजह से दृष्टिगोचर होते हैं और लता के स्वर को एक निर्मलता प्रदान करते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लता मंगेशकर ने नई पीढ़ी के संगीत को किस प्रकार संस्कारित किया है?

https://brainly.in/question/37145156

नादमय उच्चार का क्या अर्थ है ? यह लता के गायन में किस प्रकार प्रकट हुआ है।  

https://brainly.in/question/29002694  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions