Hindi, asked by sarifladhka2006, 1 day ago

लता मंगेशकर के आने से संगीत के क्षेत्र में कौन-कौन से परिवर्तन आए हैं?​

Answers

Answered by stuprajin6202
0

Answer:

लेखक का यह अपना मत हो सकता है लेकिन हमारा मत यह नहीं है। हम लेखक की तरह संगीत की बारीकी को नहीं जानते हैं परन्तु सुनकर उसे महसूस अवश्य कर सकते हैं। लता जी के गाए गाने-

(क) ना कोई उमंग है, ना कोई तरंग है

(ख) नैना बरसे रिमझिम-रिमझिम

ऊपर दिए ये गाने करुण रस के बेजोड़ उदाहरण हैं। उनके इन गानों का जादू ऐसा ही है जैसे श्रृंगार रस में गाए गानों की है। अगर हम दोनों की संख्या की तुलना करें, तो करुण रस के गाने संख्या में कम हो सकते हैं। मगर ये इस बात का प्रमाण नहीं है कि लता जी ने करुण रस के गानों के साथ न्याय नहीं किया है।

Answered by vaibhav13550
1

Answer:

लता के कारण चित्रपट संगीत को अपार लोकप्रियता प्राप्त हुई है और लोगों का संगीत के प्रति दृष्टिकोण भी बदला है । साधारण लोगों को भी संगीत की सूक्ष्मता समझ में आने लगी है। लता ने नई पीढ़ी के संगीत को संस्कारित किया है। आम लोगों का संगीत के विविध प्रकारों से परिचय हो रहा है।

Similar questions