Hindi, asked by skhemchand364, 5 months ago

लता मंगेशकर की गायकी के चार विशेषताएं​

Answers

Answered by anitasingh30052
9

Answer:

लता मंगेशकर के गाने की मुख्य विशेषताएँ उसका 'गानपन' है। लता मंगेशकर के गाने की एक और विशेषता है, उसके स्वरों की निर्मलता। लता मंगेशकर के स्वरों में कोमलता और मुग्धता है। ऐसा अनुभव होता है कि लता मंगेशकर का जीवन की ओर देखने का जो दृष्टिकोण है वही उसके गायन की निर्मलता में झलक रहा है।

Explanation:

hope it will help you....

Answered by Anonymous
9

लता मंगेशकर की गायकी की चार विशेषताएं निम्नलिखित हैं।

• लता मंगेशकर जी मधुर वाणी में गाती हैं।

• उनका गीत सुनकर सभी मंत्र मुग्ध हो जाते है ।

• वे बड़े आत्मिक भाव से गीत गाती है।

• उनके गीतों का चयन भी दूसरे गायकों से अलग है।

• वे साफ सुथरे प्रेम गीत गाती है।

• लताजी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर " ए, मेरे वतन के लोगों जरा भर लो आंख में आंसू " यह गीत गाया था, जिसे सुनकर पंडित जवाहलाल नेहरूजी की भी आंखों में आंसू अा गए थे।

Similar questions