Hindi, asked by niteshbodkhe2004, 2 months ago

लता मंगेशकर कि गायकी की कों कोन्न कोंन सी विसेस्ताए हैं ​

Answers

Answered by priyanka2252003
0

लता मंगेशकर के गाने की मुख्य विशेषताएँ उसका ‘गानपन’ है। लता मंगेशकर के गाने की एक और विशेषता है, उसके स्वरों की निर्मलता। लता मंगेशकर के स्वरों में कोमलता और मुग्धता है। ऐसा अनुभव होता है कि लता मंगेशकर का जीवन की ओर देखने का जो दृष्टिकोण है वही उसके गायन की निर्मलता में झलक रहा है। लता के गाने की एक और महत्त्वपूर्ण विशेषता है उसका ‘नादमय उच्चार’ ,उसके गीत के किन्हीं दो शब्दों का अन्तर स्वरों के आलाप द्वारा बड़ी सुन्दर रीति से भरा रहता है और ऐसा प्रतीत होता है कि वे दोनों शब्द विलीन होते-होते एक-दूसरे में मिल जाते हैं। यद्यपि गाने में यह बात पैदा करना बहुत कठिन है, परन्तु लता के साथ यह अत्यन्त सहज और स्वाभाविक ही बैठी है। वास्तव में,चित्रपट संगीत के क्षेत्र की लता मंगेशकर हैं।

Similar questions