Social Sciences, asked by attriindu83, 7 days ago

लद्दाख एवं केरल की भौगोलिक विविधता के बावजूद भी समानता कैसे हैं​

Answers

Answered by Anonymous
15

Answer:

केरल और लद्दाख की भौगोलिक स्थितियाँ एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, वहीं हम यह भी देखते हैं कि दोनों क्षेत्रें के इतिहास में एक ही प्रकार के सांस्कृतिक प्रभाव हैं। दोनों ही क्षेत्रें को चीन और अरब से आने वाले व्यापारियों ने प्रभावित किया। जहाँ केरल की भौगोलिक स्थिति ने मसालों की खेती संभव बनाई, वहीं लद्दाख की विशेष भौगोलिक स्थिति और ऊन ने व्यापारियों को अपनी ओर खींचा। इस तरह पता चलता है कि किसी भी क्षेत्र के सांस्कृतिक जीवन का उसके इतिहास और भूगोल से प्रायः गहरा रिश्ता होता है। इसलिए लद्दाख एवं केरल की भूगोलिक विविधता के बावजूद भी समानता है।

Answered by shishir303
2

¿ लद्दाख एवं केरल की भौगोलिक विविधता के बावजूद भी समानता कैसे हैं​ ?

✎... लद्दाख एवं केरल के भौगोलिक विविधता के बावजूद उनमें समानता इसलिए है क्योंकि वह एक ही देश के दो अलग-अलग राज्य या क्षेत्र हैं। वह एक ही देश के कानून के अंतर्गत आते हैं। संस्कृति में भले थोड़ी बहुत भिन्नता हो लेकिन संस्कृति में बहुत सी समानताएं भी हैं। भाषाएं भी अलग अलग होने के बावजूद दो कॉमन भाषायें हिंदी और अंग्रेजी भी प्रचलित हैं।

भारत की विविधता में एकता वाले गुण के कारण लद्दाख एवं केरल की भौगोलिक विद्या के बावजूद उनमें समानता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions