Hindi, asked by deepaKanojiya5120, 11 months ago

Ludo pe essay in hindi

Answers

Answered by sardarg41
2

Answer:मेरा प्रिय खेल लूडो है। यह घर में खेला जाने वाला एक इंडोर खेल है। लूडो खेलने के लिए कम से कम दो और अधिक से अधिक 4 लोगों की आवश्यकता होती है। यह सभी आयु एवं वर्गों के लोगों के बीच अत्यंत लोकप्रिय खेल है। यह कि यह अत्यंत सस्ता खेल है। इसके लिए बस एक गत्ते या प्लास्टिक के लूडो बोर्ड की आवश्यकता होती है। लूडो खेलने पर अन्य खेलों की भाँती चोट भी नहीं आती।

लूडो खेलने के लिए गोटी और पासे का प्रयोग किया जाता है। लूडो के पासे में 1 से लेकर 6 तक के अंक होते हैं।एक बार पासा फेंकने पर जो अंक पासे के ऊपर आता है, खिलाड़ी को उतनी ही चाल अपनी गोटी चलनी होती है। लूडो पर खाने बने होते थे, जिन पर गोटियों को आगे बढ़ाया जाता था। पासे में 6 या 1 आने पर खिलाड़ी को दोबारा पासा फेंकने का मौका मिलता है।

लूडो के खेल में लाल पीले हरे और नीले रंग के चार घर होते हैं। इन सभी चारों घरों में चार-चार गोंटिया होती हैं। इस प्रकार कुल 16 गोंटिया होती है। प्रत्येक खिलाड़ी एक घर का प्रतिनिधित्व करता है। खेल की शुरुआत में सभी गोटिया घर के अंदर होती हैं। प्रत्येक खिलाड़ी का लक्ष्य अन्य सभी घरों की बाधाओं को पार करते हुए अपनी सभी गोंटियों को विजय द्वार के भीतर पहुँचाना होता है।

Explanation:

Answered by KarunaAnand
1

Answer:

* लूडो *

लूडो को बचपन से ही बच्चे खेलना शुरू कर देते हैं l लूडो अगर यह लत लग जाती है l तो पढ़ाई के समय भी लूडो पर ही ध्यान चला जाता है l लूडो मैं चार घर पाए जाते हैं l इसमें चार व्यक्ति खेल ते हैं l

और तीन भी खेल सकते हैं l और जो भी खेल सकते हैं l बच्चे को अगर मन नहीं लगता तो वह अकेले भी लूडो का गोटी लेकर खुद खेलते रहते हैं l रात में जब सो रहे होते हैं l तो वही लूडो का ख्याल आता है l जैसे कि सामने अभी लूडो ही खेल रहे हो l

अब लूडो इंटरनेट के थ्रू डाउनलोड करके फोन पर भी कंप्यूटर के साथ खेला जा रहा है l जिसमें की उसी तरह चार व्यक्ति दो व्यक्ति या तो अकेले कंप्यूटर के साथ कुछ व्यक्ति तो इतना लीन हो जाते हैं l खेलने में कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि और भी कोई काम है या नहीं अक्सर ज्यादा लूडो पर बच्चे ध्यान दे रहे हैं l इसमें चार घर होते हैं ब्लू , लाल , पीला और हरा इसमें 16 गोटिया पाए जाते हैं lllllllll

Similar questions